डुमरी के खुटहरगेरो जंगल में मिला अज्ञात युवक का अधजला शव
मामले की जांच में जुटी पुलिस, हत्या कर शव को जलाने की आशंका
गिरिडीह : डुमरी थाना क्षेत्र के खुटहरगुरो जंगल में शनिवार की अहले सुबह 28 वर्षीय अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जगंल में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुमित प्रसाद और डुमरी थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक के अधजले शव को देखकर पुलिस को अंदेशा है कि युवक की हत्या कर उसके शव को जंगल में जलाकर फेंक दिया गया है। कहा कि पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को दबोचने का काम करेगी।
Comments are closed.