Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ट्रक व बाइक में सामने से हुई टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर

127

गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना इलाके के तिसरी गांवा मेन रोड में नारायणा पुल पर बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार देवघर के कृष्णा डोम की मौत हो गई। जबकि साला मुकुंद डोम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार कोडरमा के जयनगर निवासी यशोदा देवी अपने बेटे के लिए लड़की देखने गिरिडीह के तिसरी के सिंघो गांव आई हुई थी। दो बाइक पर चार लोग सवार थे। एक बाइक पर साला बहनोई थे, वहीं दूसरे बाइक पर मृतक की सास यशोदा देवी के साथ एक बाइक सवार था। लड़की देखकर लौटने के क्रम में नारायणा पुल पर कृष्णा डोम और मुकुंद डोम के बाइक का टक्कर ट्रक से हुआ। जिसमे मुकुंद डोम के बहनोई देवघर निवासी कृष्णा डोम की मौक़े पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर वहां से फरार हो गया। इस दौरान तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Comments are closed.