Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखण्ड में हॉट सीट बने गांडेय में हुआ शांतिपूर्ण मतदान, झामुमो की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा में सीधी टक्कर

मतदान के लिए उत्साहित दिखे मतदाता, प्रायः सभी बूथों पर दिखी वोटर्स की लम्बी कतार पूरे दिन एक्टिव रहीं कल्पना सोरेन, विभिन्न बूथों पर घूम-घूम कर बढ़ाया मतदाताओं का हौसला

916

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के साथ जिस सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं, वो है गांडेय की बिधानसभा सीट. इस सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. यहाँ से कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने की वजह से ये सीट हॉट सीट बना गई थी और सोमवार को यहाँ के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ – चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई. सुबह से ही यहाँ के प्रायः सभी बूथों पर मतदाताओं की लम्बी – लम्बी लाइन देखने को मिली. ख़ास तौर पर महिला वोटर्स का उत्साह देखते ही बना रहा था.

इस चर्चित सीट पर मुख्य मुकाबला झामुमो की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा के बीच ही है. कल्पना सोरेन के मैदान में होने की वजह से झामुमो के लिए ये प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है और इसी वजह से झामुमो ने यहाँ अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मतदान के दिनों भी कल्पना सोरेन काफी एक्टिव दिखीं और विभिन्न इलाकों में घूम – घूम कर उन्होंने वोटर्स का उत्साहवर्द्धन किया.

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा व उनके प्रतिनिधि दिनभर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय दिखे. हालांकि अब मतदान हो चुका है, मतदाताओं ने अपना फैसला भी ईवीएम में कैद कर दिया है. 4 जून को ज़ब पिटारा खुलेगा तो ये पता चलेगा कि मतदाताओं ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है.

Comments are closed.