Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखण्ड में प्रचंड बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार, लूट खसोट की सरकार से त्रस्त है जनता: राजकुमार राज

103

रांची: झारखण्ड की वर्तमान सरकार लूट-खसोट की सरकार है. इस सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त है, इसलिए इस बार प्रदेश में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. ये बातें रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने एक प्रेस बयान जारी कर कही. उन्होंने कहा कि हर कीमत पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए के साथ है. भाजपा की अगुवाई में जो सरकार बाँवगी, उसमें उनकी पार्टी की भी अहम् भूमिका होगी.

श्री राज ने कहा कि किसी भी कीमत पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए के वोट का बंटवारा नहीं चाहती है. एक-एक वोट एनडीए के पक्ष में पड़े इसके लिए तन मन धन से उनकी पार्टी झारखण्ड में भाजपा और और अन्य सहयोगी दलों के साथ खड़ी है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एनडीए के तमाम घटक दलों का यह नैतिक कर्तव्य है कि झारखंड में चल रहे लूट और भ्रष्टाचार की सरकार को हटाने के लिए पूरी तन्मयता से अपनी पार्टी की संगठनात्मक शक्ति का प्रयोग एनडीए की सरकार बनाने के लिए करें.

श्री राज ने कहा कि इस प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा अब काफी बड़ा हो गया है. इस घुसपैठ में हेमंत सरकार नें वोट बैंक कि खातिर सहयोग किया है. हालत ये है कि झारखण्ड के कई इलाकों की डेमोग्राफी बदल गई है और देश की सुरक्षा पर संकट आ गया है. प्रदेश की जनता इस बड़े खतरे से वाकिफ है, इसलिए इस बार हेमंत और उनके सिपहसलारों की एक नहीं चलेगी. जनता इन भ्रष्टाचारियों के बहकावों में आने वाली नहीं है.

Comments are closed.