झारखंड युवा मोर्चा की बैठक मेंजिला स्तरीय सम्मेलन के आयोजन को लेकर हुई चर्चा
गिरिडीह। झारखंड युवा मोर्चा की एक बैठक रविवार को झामुमो जिला कार्यालय में हुई। बैठक में गौरव कुमार, दिलीप मंडल, अभय सिंह, कालेश्वर सोरेन, खूबलाल दास, राजू अंसारी समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड युवा मोर्चा का जिला सम्मलेन के आयोजन को लेकर चर्चा किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी। बैठक के दौरान भाजपा के युवा आक्रोश रैली को युवाओं के लिए भद्दा मजाक बताते हुए कहा गया कि पहले भाजपा अपने गिरेबाँ में झांके। उसके बाद युवा आक्रोश रैली करे। भाजपा खुद इतने गड़बड़ियों में विपक्ष की भूमिका में है कि उसे राज्य में युवा आक्रोश रैली के आयोजन का भी अधिकार नहीं है ।
Comments are closed.