झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह जिला उप सचिव सईद अख्तर ने 8 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में मॉबलिंचिंग कानून को पारित करते हुए पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे अविलम्ब भुगतान की मांग की गई। रिक्त 3712 पदों पर उर्दू शिक्षकों की बहाली करने, वैसे विद्यालयों में जहां हिंदी माध्यम से पढ़ाई होती है परंतु उर्दू भाषा के छात्र अध्यनरत हैं, वैसे विद्यालयों में उर्दू शिक्षक पद का सृजन करने समेत 8 मांगे शामिल थीं।
सईद अख्तर ने बताया कि सभी मांगों को लेकर आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि विभाग के मंत्री को भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में वॉर्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, बुलंद अख्तर, रूमी हाफिज समद, डब्लू अरमान समेत कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.