जेएलकेएम प्रत्याशी ने जोर-शोर से चलाया जनसंर्पक अभियान, जयराम के हाथों को मजबूत करने की अपील
कई स्थानों पर सभा को किया संबोधित, कहा हेमंत सरकार से जनता पूरी तरह से है निराश
गिरिडीह। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जारी प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सोमवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी नवीन आंनद चौरसिया ने शहरी व मुफ्फसिल क्षेत्र में जोर शोर से जनसंर्पक अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कोल्डीहा, मोहलीचुवां, झगरी सहित कई स्थानों पर सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के विकास के लिए उनके पक्ष में मतदान कर जेएलकेएम के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के हाथों को मजबूत करने की अपील की।
सभा के दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता से कई वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी वादे गए। कहा कि गिरिडीह सहित पूरे झारखंड से युवाओं का पलायन जारी है, आज भी झारखंड के युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में ठोकरे खा रहे है। गिरिडीह की जनता आज भी मूलभुत समस्याओं का घारे अभाव है। कहा कि इस बार गिरिडीह की जनता परिवर्तन चाह रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है।
Comments are closed.