Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद ने विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों में चलाया जनसंर्पक अभियान, समस्याओं से हुए अवगत

कहा लोगों का मिल रहा है समर्थन, गिरिडीह विधानसभा रचेगा इतिहास

151

गिरिडीह। गिरिडीह विधानसभा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने सदर प्रखंड के कई पंचायतों में जोरदार तरीके से जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान श्री चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ अकदोनीकला खुर्द, अकदोनीकला, गप्पै, मंडाटांड़, बरमोहरिया पंचायत सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

मौके पर जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र में आज भी लोग मूलभुत समस्याओं से त्रस्त है। क्षेत्र में न ही विकास दिख रहा है और न ही विकास की कोई लकीर ही खिची गई है। यही वजह है कि इस चुनाव में जनता बदलाव चाह रही है। कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता का उन्हें आपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जिससे प्रतित हो रहा है कि गिरिडीह विधानसभा इस बार इतिहास रचने का काम करेगी।

Comments are closed.