जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव अधिवक्ता चुन्नू कांत के गांव में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
गांव के गणमान्य लोगों ने किया सम्मानित, कहा गांव और अधिवक्ताओं के लिए सम्मान की बात

गिरिडीह। गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ बार के चुनाव में लगातार पांचवीं बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता चुन्नू कांत के सम्मान में उनके पैतृक गांव जमुआ प्रखंड के चित्तरडीह में रविवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गांव के गणमान्य लोगों, स्थानीय अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने महासचिव चुन्नू कांत को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने चुन्नूकांत की जीत को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया। वक्ताओं ने कहा कि चुन्नू कांत जी की यह जीत उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अधिवक्ताओं के हित में किए गए कार्यों का परिणाम है। उन्होंने हमेशा बार एसोसिएशन को मजबूती देने और न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य किया है।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महासचिव चुन्नू कांत ने सभी मतदाताओं, अधिवक्ता साथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे अधिवक्ता समुदाय और गांववासियों की जीत है। आगे भी वे अधिवक्ताओं के अधिकारों और न्याय व्यवस्था के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।
