Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जय प्रकाश वर्मा ने सर्व समाज कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

समाज के लोगों ने प्रो वर्मा को कोडरमा लोकसभा से चुनाव लड़ने का किया अहवान स्व0 रीतलाल वर्मा के सपनों को साकार करने को प्रो0 वर्मा ने लिया संकल्प

276

गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक प्रोफेसर जय प्रकाश वर्मा ने रविवार को जेपी कुशवाहा कॉलेज भंडारों परिसर में सर्व समाज कार्यकर्ता के साथ बैठक की। बैठक में बगोदर, गांडेय, धनावर, जमुआ, बरकट्ठा, कोडरमा, विधानसभा से काफी संख्या में कार्यकर्ता ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कुशवाहा महासभा अध्यक्ष हाकिम महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय सहित समाज के कई वरिष्ठ लोग शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया और कोडरमा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रो0 जय प्रकाश वर्मा को चुनाव लड़ने का अहवान किया।

मौके पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र निर्दलीय उम्मीदवार प्रो0 जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि माले तो माले है असली महागठबंधन के दल उनके साथ बैठे है। कहा कि वे जब गांडेय के विधायक बने तो क्षेत्र से भ्रष्टाचार मिटाने को काम किया था। किसी भी पदाधिकारी को कमीशन नही लेने दिया। कहा कि कोडरमा लोकसभा से सांसद बनकर स्व0 रीतलाल वर्मा के सपनों को साकार करेंगे। कहा कि वे निर्दलीय ही कोडरमा लोकसभा से चुनाव लड़कर राजा पीटर, सरयू राय का रिकॉर्ड को तोड़कर भाजपा के कमजोर उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी को हराकर कोडरमा से बाहर का रास्ता दिखायेंगे।

Comments are closed.