Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ रोड में पिकअप और बाइक में हुई टक्कर, अरबाज नामक युवक की हुई मौत

मामा को लाने जा रहा था युवक, परियाणा के पास हुआ हादसे का शिकार

173

गिरिडीह। गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित परियाणा के पास रविवार की अहले सुबह बाइक और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में अरबाज अंसारी नामक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर कुछ दूर में मौजूद लोग दौड़े हुए घटनास्थल पहुंचे। हालांकि तब तक पिकअप वैन टक्कर मार कर फरार हो गया था। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार भी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले में जुट गए। कुछ पल के लिए परियाणा रोड में अफरा तफरी का माहोल बन गया। जिसके कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों का आवागमण ठप पड़ गया।

जानकारी के अनुसार जमुआ के मधवा गांव निवासी अरबाज अंसारी अपने बाइक से अपने मामा को लाने जा रहा था। इस दौरान जब अरबाज बाइक से परियाणा के समीप पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वैन से अरबाज के बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गईं।

इधर पचंबा थाना पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और अरबाज का शव देखते ही बिलख कर रो पड़े। इस दौरान पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Comments are closed.