छोटी यादव हत्याकांड मामले में दो आरोपियों ने कोर्ट में समर्पण करने के क्रम में मृतक के परिजनों को दी धमकी
परिजनों ने कोर्ट परिसर में जमकर किया हंगामा
गिरिडीह। शहर के बीचों बीच एक माह पूर्व दिन दहाड़े हुई छोटी यादव हत्याकांड मामले में जहां नगर थाना पुलिस सिर्फ एक घटना के तीन दिनों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज पाई थी। वहीं गुरुवार को हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधियों ने गिरिडीह में कोर्ट समर्पण किया। इस दौरान उसने मृतक छोटी यादव के परिजनों को जेल से बाहर निकलने के देख लेने की धमकी दी। जिससे आक्रोशीत छोटी यादव के परिजनों ने कोर्ट रोड और सदर अस्पताल के बीच सड़क पर खड़े हो कर हंगामा किया। जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और महिला थाना प्रभारी दीपमाला भी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत किया।
इस दौरान मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई छोटी यादव की हत्या के बाद हत्याकांड में शामिल आरोपी प्रतीक यादव और राहुल यादव गुरुवार को आत्म समर्पण करने पहुंचे, जब दोनों कोर्ट में समर्पण करने लगे, तो कोर्ट जाने से पहले दोनों आरोपियों ने उसके पूरे परिवार को धमकी देते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ उनके घर में पिता और भाई छोटी यादव की हत्या हुई है। जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।
विदित हो कि जमीन विवाद को लेकर सिहोडीह सिरसिया में दो गोतिया के बीच पिछले कई सालों से खूनी झड़प चलता आ रहा है। एक माह पहले ही राहुल यादव और प्रतीक यादव समेत उसके भाईयो ने छोटी यादव की हत्या शहर के निखर होटल के पास कोर्ट से लौटने के क्रम में कर दिया था।
…………………………………………………………………….
Comments are closed.