चोरों ने बंद घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, जेवरात सहित नगद व महंगे सामान पर किया हाथ साफ
होली मनाने के लिए कोर्ट कर्मी पूरे परिवार के साथ गया था गांव
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह पटेल नगर स्थित कोर्ट कर्मी टिंकू रजक के घर पर करीब चार लाख के जेवर के साथ 15 हजार नगद और एलइडी समेत कई महंगे सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोर्ट कर्मी टिंकू रजक अपने परिवार के साथ होली मनाने चतरो गया हुआ था और जब गुरुवार की सुबह कोर्ट कर्मी अपने घर पहुंचा तो देखा की मेन गेट ग्रिल का लॉक तोड़कर चोर के द्वारा सभी कमरे के अलमारी को खंगाला गया है। चोरों ने अलमारी में रखे जेवर के साथ ही कई महंगे कपड़े और नगद लेकर चलते बने। घटना से मर्माहत गृहस्वामी टिंकू ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना को दी। जिसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।