Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पचंबा के कृष्णा साहू के दुकान में चोरी की घटना को दिया था अंजाम

441

गिरिडीह। पचंबा थाना पुलिस ने चोरी के मामलें में संलिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में करहरबाड़ी निवासी भोला सिंह व दीवानटोला निवासी मनोहर पंडित शामिल है।

बताया जाता है कि बीते 13 अगस्त को पचंबा थाना क्षेत्र के कृष्णा साहू के दुकान में चोरी हुई थी। मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाचं करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को दोनोें अपराधियों के यहां छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अपराधों को भी स्वीकार कर लिया है।

पचंबा थाना प्रभारी राजीव सिंह के अनुसार गिरफ्तार भोला सिंह के खिलाफ पचंबा, हीरोडीह, राजधनवार और देवरी थानों में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और विभिन्न थानों की पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। कहा कि पुलिस अपराधिक मामलो को लेकर गंभीर है और अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगा।

Comments are closed.