चेक डैम में गिरने से वृद्ध महिला की मौत
झाड़ू बेचने के लिए चेक डैम पार कर रही थी वृद्ध महिला


गिरिडीह। पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कसियाडीह चेक डैम पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कुड़को पंचायत के कसियाडीह गांव निवासी सोनाराम सोरेन की पत्नी बड़की देवी झाड़ू बेचने के लिए चेक डैम पार कर आसपास के गांवों की ओर जा रही थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़ीं। गिरने के दौरान सिर पत्थर से जा टकराई जिस कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। बाद में कुछ राहगीरों ने महिला को नीचे गिरा हुआ देखा, जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
