Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गृह मंत्री अमित शाह का गुरुवार को गिरिडीह में होगा आगमण, डीसी व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

गृहमंत्री आम बगान के अलावे महेशमुंडा व डुमरी में जनसभा को करेंगे संबोधित

129

गिरिडीह। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच प्रचार प्रसार के लिए गिरिडीह में बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को गिरिडीह विधानसभा व गांडेय विधानसभा प्रत्याशी के चुनावी प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह गिरिडीह आ रहे है। गृहमंत्री अमित शाह के आगमण को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉक्टर विमल कुमार के साथ एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कार्यक्रम स्थल सिहोडीह स्थित आम बगान व सिरसिया के बीएनएस डीएवी स्कूल का निरीक्षण किया। आम बगान के बाद सभी अधिकारी महेशमुंडा पहुंचे और सभास्थल का जायजा लिया।

बताया जाता है कि डीएवी पब्लिक स्कूल के बड़े कैंपस में गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर लैंडिग किया जाएगा। जहां से सिहोडीह सिरसिया के आम बगान पहुंचेंगे और गिरिडीह भाजपा प्रत्याशी शाहाबादी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं से सड़क मार्ग द्वारा गृह मंत्री महेशमुंडा स्थित कुसुंभा मैदान जाएंगे। जहां गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे हवाई मार्ग से डुमरी रवाना होंगे जहां गृह मंत्री आजसू की यशोदा देवी के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Comments are closed.