Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गुरुग्राम में हुआ 76 लाख का फ़र्ज़ीवाड़ा, गिरिडीह से जुड़े तार

फर्जी आईडी व दूसरे के बैंक खाते का इस्तेमाल कर लाखों रुपये का डीजल भराने के मामले की जांच करने गिरिडीह पहुंची हरियाणा के गुरुग्राम साइबर सेल की पुलिस, पचंबा व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रहने वाले अलग अलग व्यक्तियों से चल रही पूछताछ

182

गिरिडीह : गुरुग्राम में 76 लाख रुपयों का फ़र्ज़ीवाड़ा हुआ है और उसके तार गिरिडीह से जुड़ रहे हैं. मामले की जाँच के लिए गुरुग्राम साइबर सेल की टीम आई है और कुछ संदिग्ध लोगों से पचम्बा थाना में पूछ – ताछ कर रही है. टीम में शामिल साइबर सेल के एसआई मोहित समेत दो अधिकारी शामिल हैं.

साइबर सेल के मोहित की माने तो उनकी एक टीम कोलकाता में भी जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने गुरुग्राम साइबर सेल में कोलकाता और गिरिडीह के कई ट्रक मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्राथमिकी में फर्जी आईडी बनाकर उनके बैंक खाते से करीब 76 लाख रुपए उड़ा लेने की शिकायत दर्ज़ कराई गई है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शातिर अपराधियों ने इस मामले में अनोखा रास्ता चुना है और सम्भवतः इस मामले का मास्टरमाइंड पचम्बा का ही रहने वाला है. अभी पूछ-ताछ चल रही है. इस फ़र्ज़ीवाड़े में अपराधियों ने टेक्निक का इस्तेमाल कर क्लोन क्रेडिट कार्ड बना कर उसका भी इस्तेमाल किया है. इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कई पेट्रोल पंप से विभिन्न ट्रकों में डीजल भरा कर लाखों रुपए का पेमेंट किया गया है.

 

मामला काफी गंभीर है और फिलवक्त कई लोगों से पूछ – ताछ चल रही है, जिनमें कुछ ट्रक मालिक, पेट्रोल पंप के कर्मी, पचम्बा के कोयरीटोला के कुछ युवक व अन्य लोग भी हैं.

 

— अपडेट जारी है

Comments are closed.