Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे एसएससी वर्क डिवीजन के अभियंता

कहा 10 अगस्त से षुरू होगा रेलवे स्टेशन में रोड का निर्माण कार्य

191

गिरिडीह। आरटीआई कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल के सूचना अधिकार के सवाल जवाब के बाद आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम के निर्देश पर शुक्रवार को एसएससी वर्क डिवीजन के अभियंता बीके सिंह टीम के साथ गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान आरटीआई कार्यकर्ता सुनील खंडवलाल भी मौजूद थे। स्टेशन के एक एक हिस्से का निरीक्षण किया गया। गंदगी के बीच शौचालय, स्टेशन का प्लेटफार्म, और स्टेशन का रोड के साथ प्लेटफार्म में लगे टाइल्स की गड़बड़ी को देखा। एक साथ कई गड़बड़ी देख अभियंता ने भी माना की स्टेशन में वर्क होना बेहद जरूरी है। क्योंकि पूरे स्टेशन में बारिश का पानी जमा था, और सड़को के हाल ऐसे थे की गद्दे में पानी जमा था। टाइल्स सही से नहीं लगाने के कारण उपर नीचे पाया गया।

करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद अभियंता बीके सिंह ने कहा की 10 अगस्त से पूरे स्टेशन परिसर के रोड का नए सिरे से निर्माण शुरू होना है। इसके लिए रेलवे ने फंड भी उपलब्ध करा दिया है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरा हो चुकी है। अभियंता ने कहा कि रोड का निर्माण पूरे स्टेशन को कवर करना है। एक गेट से दूसरे गेट के साथ दूसरे हिस्से में भी नया रोड का निर्माण किया जाना है। अभियंता के अनुसार जितनी गड़बड़ी मिली है उस पर फंड मिलने के बाद काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

Comments are closed.