Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में सावन उत्सव की धूम, महिलाओं में दिख रहा उत्साह

साहू और बरनवाल समाज की महिलाओं ने किया सावन उत्सव का आयोजन सावन के गीतों पर जमकर झूमी महिलाएं

179

गिरिडीह। सावन के पावन महीने में विभिन्न महिला संगठनों के द्वारा सावन उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गिरिडीह की तैलिक साहू समाज की महिला इकाई व बरनवाल महिला समाज के द्वारा अलग अलग स्थानों में सावन महोत्सव मनाया गया, जिसमें समाज की महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया.

गिरिडीह तैलिक साहू समाज की महिला इकाई द्वारा साहू भवन में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महिला इकाई की अध्यक्ष ने दीप जलाकर किया। महोत्सव में समाज की महिलाएं और युवतियां सोलह श्रृंगार कर शामिल हुई। सावन मिलन समारोह की शुरुआत खुशबू कुमारी और शिल्पी साहा ने गणेश वंदना पर नृत्य पेश कर किया. मौके पर शिव भक्ति से जुड़े कई भजनों पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य पेश किए। साथ ही देर शाम तक चले आयोजन में महिलाओं ने कई भजनों पर नृत्य पेश किया। समारोह को सफल बनाने में गीता देवी, मधु देवी, मीरा देवी, सोनी साहा, कमला कुमारी, नीतू साहा, पिंकी साह, खुस्मिता साह, रंजू देवी, डॉली कुमारी, मुक्ति साहा, पूनम साहू और अनिता देवी समेत कई महिलाओं ने अहम भूमिका अदा की.

इधर बरनवाल सेवा सदन में बरनवाल महिला समिति के द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर समिति की ललिता बरनवाल, सरिता बरनवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने महाराज अहिबरन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर सावन मिलन समारोह की शुरुवात की। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा सावन के एक से बढकर एक गानों पर नृत्य की प्रस्तुति की गई। मौके पर समिति की ललिता बरनवाल ने कहा कि सावन हर महिला के लिए बेहद खास होता है। उन्होंने कहा कि हर घर में महिलाओ को लक्ष्मी की तरह मान सम्मान मिलने पर घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है। समारोह को सफल बनाने में सीमा बरनवाल, रीता बरनवाल, रंजिता बरनवाल, सरिता बरनवाल, ज्योति बरनवाल, रेनू बरनवाल, नीलम बरनवाल, कविता बरनवाल, संध्या बरनवाल समेत अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.