Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी, निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी

सुबे के मंत्री और राज्यसभा सांसद हुए जुलूस में शामिल, कहा यह पर्व हमें भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत के रास्ते पर चलने की देता है प्रेरणा

78

गिरिडीह। मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहारों में एक ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को पूरे उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। मजहब -ए- इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलाहे वसल्लम के जन्मदिन के मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। शहर के एक छोर से दुसरे छोर तक निकाले गए जुलूस में बच्चे, युवा और बुजुर्ग हाथों में मोहम्मदिया झंडे, बैनर एवं तिरंगा लेकर चल रहे थे।

इस दौरान धार्मिक नारों के बीच जुलूस-ए-मोहम्मदी ने शहर की सड़कों पर एकता और अमन का संदेश देते हुए शहर के बरवाडीह स्थित करबला मैदान पहुंचे और तंजिम अहले सुन्नत द्वारा आयोजित सभा में शामिल हुए। इस मौके पर सुबे के मंत्री सुदिव्य कुमार और राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद भी जुलूस में शामिल हुए और लोगों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार और राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि यह पर्व हमें आपसी भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जीवन आदर्शों को याद करने और समाज में शांति एवं सद्भावना बनाए रखने का अवसर है। इस दौरान तंजीम अहल – ए- सुन्नत के जेनेरल सेक्रेटरी जनाब इरशाद अहमद वारिस, मौलाना हाफिज आसिफ इकबाल, मौलाना गुलाम हैदर साहब, मौलाना गुलाम सरवर और मुफ्ति हजरत नुरूल होदा सहित अन्य लोगों ने पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सलल्ललाहो अलैहे वल्लम की जीवनी पर चर्चा की। साथ ही सभी ने मुल्क में अमन, भाईचारा और मुल्क हिंदुस्तान में सलामती और एकता के साथ जिंदगी बशर करने पर जोर दिया।

इस क्रम में मोहम्मदिया जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सर्तक और शहर से लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पर पानी व स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए, ताकि जुलूस में शामिल लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

Comments are closed.