Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी की प्रेसवार्ता—मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम की दी विस्तृत जानकारी

0 48

गिरिडीह में कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी और मीडिया टैलेंट हंट के गिरिडीह प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, अशोक विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, अमित सिन्हा और अशोक म्हथा भी उपस्थित थे। पत्रकारों से बात करते हुए गजेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मीडिया टैलेंट हंट का आयोजन कर रही है ताकि योग्य और प्रतिभावान युवाओं को प्रवक्ता के रूप में मंच दिया जा सके। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया कई मानकों पर आधारित होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि पाँच दिसंबर तय की गई है। गजेन्द्र सिंह ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई इस पहल का मकसद ऐसे युवाओं को सामने लाना है जो गांवों, नुक्कड़ों और सार्वजनिक स्थानों पर कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी” के माध्यम से कांग्रेस के सत्तर वर्षों के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर गलत नैरेटिव फैलाया गया है, इसलिए यह ज़रूरी है कि जनता को सही जानकारी मिले कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या योगदान दिया और उसकी वास्तविक भूमिका क्या रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.