गिरिडीह बस पड़ाव में बबलू नामक एजेंट ने यात्री के साथ की मारपीट, महिलाओ के साथ भी की धक्का मुक्की।

गिरिडीह । गिरिडीह बस पड़ाव में शनिवार को एक परिवार के साथ बस पड़ाव में रहने वाले बबलू सिंह और उसके गुर्गो ने मारपीट करने के साथ ही महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की। बबलू सिंह शहर के भुइया टोली का रहने वाला है और वह बस पड़ाव में ही ऑटो चालको से वसूली करता है। शनिवार को ज़ब बोकारो के जरिडीह निवासी पंकज सिंह अपने परिवार के साथ बस स्टैंड में उतरकर ऑटो में बैठे तो बबलू सिंह ने पहले ओटो ड्राइवर के साथ फिर यात्री पंकज सिंह के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान ज़ब महिलाएं पंकज सिंह को बचाने आई. तो बबलू सिंह के गुर्गो ने महिलाओ को भी नही बक्शा, और उनके साथ भी धक्का मूक्की करते हुए गाली गलौज करने लगे। मामले को लेकर पंकज सिंह ने नगर थाना को आवेदन देकर बबलू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वही नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी युवक फ़रार बताया जा रहा है।

