Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पुलिस की नई पहल — महिला थाना में ‘स्वागत कक्ष’ का उद्घाटन, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सशक्त कदम

0 24

गिरिडीह। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में गिरिडीह जिला पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है। शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने महिला थाना परिसर में “स्वागत कक्ष” का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर एसपी डॉ. कुमार ने कहा कि यह कक्ष केवल एक भवन नहीं, बल्कि संवेदना, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य थाने में आने वाली महिलाओं को सुरक्षित, सहज और सहयोगी माहौल प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी भय या झिझक के अपनी समस्याएं साझा कर सकें।

sawad sansar

उन्होंने कहा कि “स्वागत कक्ष” में महिला पुलिस अधिकारी और प्रशिक्षित परामर्शदाता मौजूद रहेंगी, जो शिकायतकर्ताओं को न केवल कानूनी सहायता प्रदान करेंगी बल्कि मनोवैज्ञानिक सहयोग और परामर्श भी देंगी।

एसपी ने बताया कि कई बार विवाद आपसी संवाद और समझ से सुलझाए जा सकते हैं। ऐसे मामलों में यह कक्ष सुलह-सफाई और परस्पर समझ का मंच बनेगा।

डॉ. विमल कुमार ने स्पष्ट किया कि महिलाओं के प्रति अपराध पर गिरिडीह पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी। उन्होंने जिले की सभी महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या अन्याय की स्थिति में चुप न रहें, बल्कि तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ कार्य करें, ताकि हर महिला को न्याय और सम्मान मिल सके।

यह “स्वागत कक्ष” गिरिडीह पुलिस की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो एक सुरक्षित, न्यायपूर्ण और समान समाज की दिशा में अग्रसर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.