Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह के 22 केन्द्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जेएससीसी सीजीएल की परीक्षा

डीसी व एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा परीक्षा संपन्न कराने को लेकर की गई थी पूरी तैयारी

281

गिरिडीह। गिरिडीह में शनिवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पहले दिन पूरी तरह से कदाचार मुक्त रूप से संपन्न हुई। शनिवार की शाम को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता का आयोजन कर उक्त जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार की सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान पूरी तरह से पारदर्शिता और उच्च विश्वसनियता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराई गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, केंद्र ऑब्जर्वर, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल, उड़न दस्ता दल, जोनल दंडाधिकारी तैनात थे। जिसके कारण सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराया गया।

बताया कि शनिवार को कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराया गया। 22 केंद्रों पर 10608 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई थी। जिसमें से 4518 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 6090 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, सीसीटीवी, जैमर, बाईओ मैट्रिक व विडियोग्राफी आदि की व्यवस्था की गई थी। कन्ट्रोल रूम से उपायुक्त, वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीभी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही थी।

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि रविवार को स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। परीक्षा को लेकर करीब करीब सारी तैयारियां कर ली गई है। प्रेसवार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक उपस्थित थे।

Comments are closed.