Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गर्मी को देखते हुए सीसीआई ने बरगंडा में राहगीरों के लिए किया प्याऊ की व्यवस्था

पूरी गर्मी में शीतल जल के साथ ही सत्तू का शर्बत, मेंगो शर्बत, व चना-गुड़ कराया जायेगा उपलब्ध

361

गिरिडीह। भीषण गर्मी को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह की ओर से बुधवार को मजदूर दिवस के मौके पर बरगंडा स्थित वंडर वर्ल्ड के बाहर अस्थायी प्याऊ की शुरूआत की गई। प्याऊ का उद्घाटन सीसीआई के अध्यक्ष राहुल वर्मन, सचिव विकास गुप्ता, रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार व राज टेलीकॉम के रवि कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्याऊ के माध्यम से लोगों को सत्तू का शर्बत, मेंगो शर्बत, ठंडा पानी व चना-गुड़ उपलब्ध कराया गया। तपती धूप में शीतल पेय मिलने से मजबूरी में बाहर निकलने वाले मजदूरों व राहगीरों ने काफी राहत महसूस किया व इस व्यवस्था के लिए आयोजकों की सराहना की।

मौके पर सीसीआई के अध्यक्ष राहुल वर्मन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतल पेय की व्यवस्था की गई है। जहां हर दिन अलग-अलग फ्लेवर के शीतल पेय उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया कि यह अभियान जून महीने तक लगातार जारी रहेगा। मौके पर अमरनाथ मंडल, गोपाल भदानी, सुदीप गुप्ता, मशरुर आलम सिद्दीकी, पिंकी अग्रवाल, अन्नू प्रिया, मनोहर वर्मा, प्रदीप मंडल, अजय कुमार, राहुल कुमार, संटू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Comments are closed.