Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

क्या झारखण्ड को मिलने जा रही पहली महिला मुख्यमंत्री, चर्चाओं का बाज़ार गर्म

रांची में हलचल तेज़, मुख्यमंत्री आवास पर बैठक शुरू, थोड़ी ही देर में कयासबाजियों पर लगेगा विराम

245

राँची : झारखण्ड में राजनैतिक हलचल काफी तेज़ हो चुकी है. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में गठबंधन दलों के सभी विधायक मौज़ूद हैं और कयासबाजियों का दौर भी शुरू है. इसी बीच एक ख़बर जो आ रही है, वो चौंकानेवाली हो सकती है. क्या कल्पना सोरेन के रूप में झारखण्ड को पहली महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रही है.

सूत्रों की मानें तो इस बात की प्रबल सम्भावना है कि मुख्यमंत्री के रूप में कल्पना सोरेन के नाम पर मुहर लग सकती है और हेमंत सोरेन पार्टी की कमान सँभालते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के तौर पर चम्पई सोरेन के कार्यकाल पर फिलहाल विराम लग सकता है और उन्हें पार्टी में कोई बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से ही ये चर्चा आम थी कि कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि तब सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कल्पना ने राजनीति में काफी धाँसू और परिपक्व एंट्री की और गांडेय की विधायक बनीं. इधर हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दे दी और इसके साथ ही प्रदेश में राजनैतिक हलचल भी भाद गई. अचानक विधायक दल की बैठक बुलाये जाने से चर्चाओं का बाज़ार गर्म हुआ और अनुमान लगाया गया कि हेमंत की फिर से ताजपोशी होगी. पर आज राँची की फिजाओं में ये चर्चा काफी तेज़ है कि हेमंत सोरेन मास्टरस्ट्रोक लगायेंगे और कल्पना सोरेन प्रदेश की मुख्यमंत्री बन सकती हैं.

हालांकि ये अभी कयास है और अब से बस थोड़ी ही देर बाद इन सभी कयासों पर विराम भी लग जाएगा. तब तक के लिए “थोडा इंतज़ार का मज़ा लीजिये”.

Comments are closed.