कोलकाता पुलिस ने खंडीहा में छापेमारी कर पांच लाख के ठगी के आरोपी को दबोचा


गिरिडीह। पांच लाख ठगी के मामले में सोमवार को कोलकाता पुलिस गिरिडीह पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से खंडीहा में छोपमारी कर आरोपी राहुल दास नामक युवक को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी को गिरिडीह कोर्ट से ट्रांजीत रिमांड पर कोलकाता ले गई। हालांकि पुलिस सूत्र की माने तो कोलकाता इंटरनेशनल हवाई अड्डा के समीप नारायनपुर थाना पुलिस आरोपी राहुल दास के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट साथ नही ला पाई थी। लिहाजा, पुलिस को गिरिडीह कोर्ट में लिखित हलफनामा देने के बाद ही ट्रांजीत रिमांड दिया गया।
इस दौरान नारायणपुर थाना से आए एसआई सकोमल सेन की माने तो खड़ीहा का रहने वाला आरोपी राहुल दास कोलकाता के ही किसी बड़े अधिकारी के बैंक खाते से खुद को बैंक मैनेजर बताकर पांच लाख ठग लिए, ठगी का यह मामला इसी साल जुलाई का बताया जा रहा है। इसके बाद कोलकाता के अधिकारी ने नारायणपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया, वहीं केस दर्ज करने के बाद ज़ब पुलिस जांच में जुटी, तो राहुल दास नामक युवक का मोबाइल नंबर मिला। इसके बाद पुलिस सोमवार को गिरिडीह पहुंची और आरोपी को दबोचकर ले गई।
