कार्य में लापरवाही बरतने पर जमुआ थानेदार मणिकांत कुमार हुए सस्पेंड
जमीन कब्जा करने को लेकर अब तक की मानी जा रही सबसे बड़ी घटना

गिरिडीह। जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह धरचांची इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग और विस्फोटक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सख्त कार्रवाई की है। लापरवाही के आरोप में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नए तौर पर धर्मेंद्र यादव को जमुआ थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
विदित हो कि गिरिडीह जिले में आए दिन जमीन विवाद के मामले सामने आते रहे है। यहां तक कि भूमाफियाओं के द्वारा गलत तरीके से जमीन पर कब्जा करने की घटनाएं भी होती रही है, लेकिन गुरुवार को जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह धरचांची में करीब ढाई एकड़ जमीन पर कब्जा करने को लेकर जिस प्रकार से दो पक्षों के द्वारा फायरिंग और पेट्रोल बम्ब चलाए गए है वह जिले के लिए पहली सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है। हालांकि घटना में कोई हताहत नही हुई है, लेकिन इस घटना से आम आदमी दहशत में है।
