Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया पुरस्कृत

कहा अन्य छात्र छात्राओं के लिए है प्रेरणास्त्रोत

190

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में इस वर्ष 12वीं (सीबीएसई और जैक) बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने झारखंड बोर्ड परीक्षा में आर्ट्स 93.2 प्रतिशत लाकर स्टेट टॉपर तिसरे स्थान पर रहने वाली कुमारी रितंभरा को एक लाख रुपए का चेक, एक मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैग के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

sawad sansar

साथ ही सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सीबीएसई बोर्ड (कक्षा 12वीं) में सेकेंड टॉपर (आर्ट्स, 95.4ः) श्रेया पाण्डेय एवं लक्ष्मी कुमारी, थर्ड टॉपर, (आर्ट्स, 94.6ः) को लैपटॉप और बैग के साथ प्रशस्ति प्रदान किया।

इस मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आपकी सफलता पूरे राज्य और जिले के लिए गौरव का विषय है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

Comments are closed.