Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

उपायुक्त ने की सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

संबधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

56

गिरिडीह। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी से विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में लैंप्सो की संख्या, गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या, गोदाम निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता से संबंधित, अंकेक्षण, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम निर्माण, धान बीज उठाव, उर्वरक उठाव की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

Comments are closed.