उपायुक्त कार्यालय से सेवानिवृत हुए कर्मी के घर हुई चोरी, दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
सीसीटीवी में कैद हुई घर के अंदर जाने वाले अपराधी की तस्वीर, जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर में उपायुक्त कार्यालय से सेवानिवृत हुए कृष्ण देव सिंह और जहानाबाद कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले गृहस्वामी के बेटे अधिवक्ता राजेश चंद्रा के घर में चोरो ने सेंधमारी करते हुए नगद सहित करीब पांच लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की उक्त घटना आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके अनुसार दो की संख्या में चोरो ने रविवार की सुबह घटना को अंजाम दिया है। घटना के दौरान में कोई नही था। गृहस्वामी कृष्ण देव सिंह और उनकी पत्नी शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे। वहीं राजेश जहानाबाद में ही थे। जिसका फायदा उठाकर ही बाइक से आए दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक से आए दो अपराधियों में एक अपराधी घर में भीतर जाता दिख रहा है। वहीं दूसरा अपराधी बाइक के साथ बाहर खड़ा दिख रहा है।
घटना की जानकारी गृह स्वामी और उनके बेटे को रविवार की रात को मिलने के बाद सोमवार की सुबह वे सभी घर लौटे। इस दौरान घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो खुद घटना की जांच करने पहुंचे, और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का सहारा लिया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
Comments are closed.