Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ईद पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया जांच अभियान

प्रतिष्ठान संचालकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

387

गिरिडीह। ईद पर्व को देखते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया। इस क्रम में मुस्लिम बाजार, बस स्टेंड रोड, गद्दी मुहल्ला, टुंडी रोड, बरवाडीह, बाभनटोली मोड़ एवं मकतपुर के लगभग 30 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दुकानों में फूड लाइसेंस की जांच की गई और लाइसेंस को दुकान में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। वहीं कुछ दुकानों में लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं पाया गया। वैसे दुकानों को जल्द ही फूड सेफ्टी लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने विधिवत् लेबल के साथ ही पैकेज्ड फूड की बिक्री करने का निर्देश दिया। इस क्रम में लच्छा, बेसन, चाय पत्ती, सेव, मिक्सचर, पापड़ आदि का कुल 8 नमूनों को ज़ब्त कर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। जाँच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह विशेष जाँच अभियान राम नवमी तक जारी रहेगा।

Comments are closed.