आजसू छात्र संघ ने सिविल सर्जन को सोंपा ज्ञापन
साईं परमेशवर हॉस्पिटल पर लगाया फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट देने का आरोप

गिरिडीह। आजसू छात्र संघ गिरिडीह जिला सचिव अक्षय यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को सिविल सर्जन से मुलाकात कर शहर के करबला रोड में संचालित साईं परमेशवर हॉस्पिटल में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर शिकायत की है। सिविल सर्जन को दिए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि साईं परमेशवर हॉस्पिटल के निदेशक के द्वारा फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बनाकर दिया जा रहा है। अब तक कुल 40 छात्र छात्राओं को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया है। जो अंत्यत ही गंभीर मामला है। कहा कि पूर्व में भी इस हॉस्पिटल पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा था, जिसके कारण हॉस्पिटल को बंद करा दिया गया था। कहा कि हॉस्पिटल के निदेशक ने पुनः इस हॉस्पिटल को चालू करा दिया है। कहा कि जो सुविधाएं एक सामान्य हॉस्पिटल के लिए होना चाहिए वो इस हॉस्पिटल में नहीं है। हॉस्पिटल के निदेशक ने घर को ही अस्पताल बना दिया है और फर्जी काम लगातार कर रहा है। मौके पर छात्र नेता कुंदन चंद्रवंशी, चंदन मंडल आदि उपस्थित थे।
