Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर गिरिडीह में भी मनाया गया उत्सव

शहर के विभिन्न मंदिरों में की गई आकर्षक साज सज्जा, हुई पूजा अर्चना बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर में भी हुआ भव्य आयोजन

88

गिरिडीह। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में जहां एक ओर अयोध्या में तीन दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं गिरिडीह में भी वार्षिक उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान शहर के विभिन्न मंदिरों में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों के अलावे स्थानीय भक्तों के द्वारा पूर्जा अर्चना व आरती के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया गया।

इस दौरान सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर, बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, पचंबा स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान, धरियाडीह हनुमान मंदिर, हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर, सार्वजनिक महावीर मंदिर तिवारीडीह सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। इस दौरान सभी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था।

इधर शहर के बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर का भी वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए और पूरे विधिविधान के साथ भगवान श्रीराम, माता सीता व बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद दोपहर में भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मौके पर आयोजन को सफल बनाने में जूटे सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता दिनेश यादव, विहिप नेता विनोद केशरी, दीपक यादव, शशी रंजन, नविन सिन्हा ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ही बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। कहा कि एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वार्षिक वर्षगांठ मनाया जा रहा है।

Comments are closed.