Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अपराजिता विंग द्वारा आयोजित कराटे प्रशिक्षण का हुआ समापन, बच्चियों को दिए गए येलो बेल्ट व प्रमाण पत्र

टाईगर कराटे क्लब के मुख्य प्रशिक्षण करण कुमार ने बच्चियों को सिखाया आत्मरक्षा के गुर

110

गिरिडीह। महिला सुरक्षा के तहत अपराजिता विंग की ओर से स्थानीय गोयनका सेवासदन में विगत एक माह से बच्चियों को दिए जा रहे मार्शल आर्ट कराटे प्रशिक्षण का समापन समारोहपूर्वक किया गया। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे टाईगर कराटे क्लब के मुख्य प्रशिक्षक करण कुमार व प्रशिक्षक मो अली के द्वारा ग्रेडिंग लिया गया। जिसमें बच्चियों ने पूरे उत्साह के साथ शामिल हुई और आत्मरक्षा को लेकर अपनी निपुणता को साबित किया।

इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बच्चायों के बीच येलो बेल्ट व सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राहुल केडिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भारतीय, महिला मंच की अध्यक्षा वंदना मोदी, टाइगर कराटे क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सहाय, सेक्रेटरी कुणाल कटरियार, मनीष कटरियार, बच्चू जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव, रिंकेश कुमार, स्पोर्टस से जुड़े नूरुल होदा ने बच्चियों को बेल्ट व सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

 

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने अपराजिता विंग के इस प्रयास की सराहना की। वहीं अपराजिता विंग की पदाधिकारियों ने इस प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कराये जायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपराजिता विंग की ऋचा केडिया, आर्या भारतीया, सुजाता अग्रवाल, प्रीति सिरोहीवाला, ज्योति भुदोलिया, रक्षा खंडेलवाल, जूली केडिया, खुशबू केडिया सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.