अन्नपूर्णा के समर्थन में बाबूलाल मंराडी ने किया जनसभा, गांडेय प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
माइका बंद होने के लिए हेमंत सरकार जिम्मेवार: बाबूलाल मरांडी
गिरिडीह। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गांवा में शुक्रवार को अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में पार्टी के स्टार प्रचारक बाबूलाल मंराडी ने जनसभा को संबोधित किया और पूर्व के हेमंत सरकार के साथ चंपाई सरकार पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को धनवार के भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, भाजपा नेत्री उषा कुमारी समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गांव और तिसरी की पहचान सिर्फ माईका कारोबार से रहा है लेकिन हेमंत और चंपाई सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया है। कहा कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने माइका चालू कराने को लेकर हर तरह का प्रयास किया, लेकिन पूर्व के हेमंत सरकार ने इसे शुरु होने नहीं दिया। जिसके कारण पूरा माइका कारोबार बर्बाद हो गया और उल्टे जो इससे जुड़कर काम करते रहे है उन्हें भी झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया। कहा कि ये चुनाव तिसरी, गांवा और कोडरमा के माइका कारोबार को शुरु करने का रास्ता खोलेगा।
इधर गांडेय के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने गांडेय के कई इलाकों का दौरा किया और लोगों से समर्थन की अपील की। भ्रमण के क्रम में जो जहां मिला, भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने उनके पांव छूकर आशीर्वाद लेते नजर आएं।
Comments are closed.