Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अग्रवाल समाज ने धूम-धाम से मनाई श्री अग्रसेन महाराजा की जयंती

बच्चों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध, महिलाओं के बीच हुई कई प्रतियोगिताएं

349

गिरिडीह। अग्रवाल समाज के द्वारा गुरुवार को गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ महाराजा अग्रसेन की जयंती सह परिवार मिलन समारोह मनाया गया। इस मौके पर होटल संगम गार्डन में समाज के गणमान्य लोगों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं व बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जहां मनमोहक बना दिया। वहीं महिलाओं के बीच पासिंग द पिल्लो खेल का आयोजन किया गया। जिसमें रूबी देवी ने प्रथम, सुष्मिता अग्रवाल ने द्वितीय व रूबी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावे नंबर गेस के आधार पर सभी प्रतिभागियों को उपहार दिया गया। लक्की ड्रा के माध्यम से ग्यारह दानवीरों को भी पुरस्कृत किया गया।

मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि  अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि शारदीय नवरात्र के पहले दिन हर साल महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है। महाराज अग्रसेन, अग्रवाल अर्थात वैश्य समाज के जनक कहे जाते हैं। बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन अग्रवाल और अग्रहरी समाज के लोग महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अरविन्द कुमार के अलावे सचिव प्रमोद अग्रवाल, बिपीन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, रंजीत मोदी, अजीत मोदी, अनिल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल सहित अन्य युवाओं की सराहनीय भूमिका रही।

Comments are closed.