अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर पतंजलि परिवार ने की बैठक
अंतरराष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाया जायेगा योग दिवस : नविनकांत सिंह
गिरिडीह। आगामी 21 जून को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर पतंजलि परिवार गिरिडीह की एक बैठक शनिवार को रेड क्रॉस भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने की। बैठक के दौरान बताया गया कि 21 जून को पतंजलि परिवार की ओर से बहुत ही व्यापक रूप से इस अंतरराष्ट्रीय त्यौहार को मनाने का निर्णय लिया गया है। कहा कि कल से योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास रेड क्रॉस भवन गिरिडीह में सुबह साढ़े पांच बजे से तथा आरके महिला कॉलेज योग क्लास कराया जाएगा।
बैठक में युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, सोशल मीडिया जिला प्रभारी पुष्पा शक्ति, महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्रजकिशोर गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्मल कौर, स्वप्ना राय, लक्ष्मी छाया, सुनीता देवी, विजय बर्णवाल, हेमन्त सिन्हा, अनुपमा सिन्हा, निशा कुमारी, पूनम कुमारी, अनिता कुमारी अनुपमा गुप्ता, सुरेश प्रसाद, अनुपम रॉय, सुनील अग्रवाल सहित पतंजलि परिवार के कई लोगों ने भाग लिया।
Comments are closed.