Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

होली और रमजान को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जमुआ थाना में हुई शांति समिति की बैठक

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से की शांति व सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील

40

गिरिडीह। जमुआ थाना परिसर में मंगलवार को होली और रमजान त्योहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई। बैठ की अध्यक्षता खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता की। बैठक में पुलिस अधिकारी धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार के अलावे समिति के सच्चिदानंद सिंह, सुनील कुमार साव, रंजीत कुमार, चीना खान, अमरेंद्र कुमार, समीम खान, असगर अली, जलाल अंसारी, विकास मंडल, कलाम अंसारी, दिनेश मंडल, सरफराज आलम, मोहम्मद निजामुद्दीन, सद्दाम अंसारी, पिंटू कुमार साहू, चंदन प्रसाद, कयूम अंसारी, आशीष भदानी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद ने होली एवं रमजान त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सरकार के द्धारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाए। कहा कि होली में अश्लील गानों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की मर्जी के खिलाफ रंग नहीं डाले। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करे जिससे दुसरे धर्म के लोगों की भावना को आहत पहुंचे। कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दे। कहा कि होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पुलिस टीम के द्धारा लगातार क्षेत्र में गश्ती जारी रहेगी।

Comments are closed.