हॉट सीट रहे गांडेय विधानसभा से कल्पना सोरेन की हुई जीत, अधिकारिक घोषणा बाकी
भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को करीब 26 हजार वोट से हराया
गिरिडीह। हॉट सीट रहे गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना का कार्य पूरा हो चुका है। 21 राउंड में हुए मतगणना में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 26 हजार 490 वोटो से चुनाव जीत चुकी है। हालांकि उनकी जीत को लेकर अब तक अधिकारिक घोषणा नही हुई है। लेकिन सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 21 राउंड में कल्पना सोरेन को कुल एक लाख आठ हजार 975 मत प्राप्त हुए है। वहीं भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 82 हजार 492 मत प्राप्त हुए है। कल्पना सोरेन की जीत से झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दोड़ गई है।
Comments are closed.