हाई टेंशन तार की चपेट में आने से जला धान का बिंडा
किसान को करीब दस हजार का हुआ नुकसान
गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के पिंडाटांड़ में सोमवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से करीब दो सौ बिंडा धान जलकर खाक हो गया। जिसकी लागत करीब दस हजार बताई जा रही है। इस संबंध में बताया जाता है कि पिंडाटांड़ के रहने वाले योगेश वर्मा धान का बिंडा ट्रैक्टर में लोड कर घर ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में धान का बिंडा ग्यारह हजार तार की चपेट में आ गया। जिससे धान के बिंडा में आग लग गई और बिंडा जलकर खाक हो गया। हालांकि इस दौरान किसानों ने जलते हुए धान के बिंडा को टेªक्टर से नीचे गिरा दिया जिससे ट्रेक्टर आग लगने से बच गया। घटना के दौरान मौके पर जमा किसानों ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए बिजली विभाग से ग्यारह हजार तार को थोड़ा ऊपर करने की मांग की।
Comments are closed.