Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सूर्या हसदा एनकाउंटर मामले को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

कहा भाजपा का मकसद सूर्या हांसदा को इंसाफ दिलाना है।

9

गिरिडीह। सूर्या हासदा एनकाउंटर मामले के साथ साथ रिम्स टू जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर भाजपा के द्वारा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन किया गया। जिसमें काफी संख्या भाजपाई शामिल हुए और हेमंत सरकार के आदिवासी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को सिहोडीह के आम बगान से भाजपाइयों ने पदयात्रा निकालकर हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, चुन्नूकांत, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, महामंत्री संदीप दंगाइच, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, सुभाष सिन्हा, हर्मिंदर सिंह बग्गा, संजीत सिंह पप्पू, प्रो विनीता कुमारी, संगीता सेठ, मिथुन चंद्रवंशी समेत काफी संख्या मे कार्यकर्त्ता प्रदर्शन में शामिल हुए और प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर हेमंत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किए।

इस दौरान भाजपाइयों ने कहा कि भाजपा का मकसद सूर्या हांसदा को इंसाफ दिलाना है. इसके लिए पार्टी हर मोर्चा पर लड़ाई लड़ने के लिय तैयार है। प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि आदिवासी के लिए हेमंत सरकार अब काल बन चुकी है। हेमंत सरकार में झारखण्ड में आदिवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कहां की आदिवासियों के हित के लिए संघर्ष करने वाले सूर्या हांसदा की पुलिस के द्वारा हत्या करा दी जाती है। वहीं रांची में रिम्स 2 के नाम पर आदिवासियों की खेतिहर भूमि को छीना जा रहा है। जिसे किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Comments are closed.