साहू समाज ने समारोहपूर्वक मनाया दानवीर भामाशाह की जयंती, सांसद ढुल्लू महतो हुए शामिल
भव्य शोभा यात्रा निकालकर समाज के लोगों ने दिया एकता का परिचय देश व सनातन की रक्षा के लिए सबकुछ न्यौछावर करने वाले भामाशाह के वंशज है हम: ढुल्लू महतो


गिरिडीह। जिला तैलिक साहू समाज के द्वारा बुधवार को नगर भवन में भव्य रूप से दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। जिसमें समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमा चरण साहू, महामंत्री धर्मप्रकाश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष बालगोविन्द साहू, उपाध्यक्ष संजय साहू, हरगोरी साहू, श्याम प्रसाद, युवा अध्यक्ष मनोज साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व भामाशाह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान साहू समाज के पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ सांसद ढुल्लू महतो व उद्योगपति मोहन साव का स्वागत किया। इस दौरान समाज के लोगों के द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ शामिल होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया और सामाजिक एकजूटता का परिचय दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि हम सभी उस महाराज भामाशाह के वंशज है जिन्होंने गुलामी की जंजीर में जकड़े देश और देशवासियों के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था। कहा कि जिस प्रकार से आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया है। ठीक उसी प्रकार से हमारे समाज के लोग भी समाज के लिए समर्पित है, देशहित की बात हो या समाजहित की बात हो समाज के लोग पूरी तरह से निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए समर्पित है। कहा कि वर्तमान समय में हमारे समाज के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।
समारोह को संबोधित करते हुए धर्मप्रकाश साहू, मनोज साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि इस समारोह मुख्य उद्छेश्य समाज के लोगों के बीच संदेश देना है कि जिस प्रकार भामाशाह ने देश व सनातन धर्म को बचाने के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया था ठीक उसी प्रकार से हमें भी अपने देश, समाज व धर्म के प्रति समर्पित होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सामाजिक एकजूटता पर भी बल दिया।
समारोह को प्रवीण साहू, राजनीति चेतना मंच के अध्यक्ष शिवनाथ साहू, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षा सुचिता देवी, ज़िला परिषद सदस्य सुनीता गुप्ता, सोनी साहा, खुशबू कुमारी, श्याम साहू, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष अशोक साहू, हीरोडीह अध्यक्ष पवन साहू, धनवार प्रखंड गोविंद साहू, गौरी शंकर साहू, बिशेश्वर साहू, टहल साहू, बलदेव नायक, नंदलाल साव, अशोक साव, सुरेश साव आदि ने संबोधित किया। वहीं डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, संजय कुमार साव, कृष्णा साव, बासुदेव साहू, प्रमोद साहू, सुजीत साव को समाज में उनके योगदान के लिए बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को सफल बनाने में संजय साहू, सत्यप्रकाश साहू, सुमित साहू, नीरज साहू, संयुक्त सचिव मनोज साव, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सीताराम साहू, नगर सचिव मनीष गुप्ता, अभय साहा, जय किशन, श्याम सुन्दर गुप्ता, विकाश गुप्ता, विकास साव, विकाश रंजन, उज्ज्वल साव, सोनू साव सहित समाज के अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.