Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सारथी फाउंडेशन एवं ओम वैष्णवी नर्सिंग होम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

नर्सिंग होम के चिकित्सकों व सारथी के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ किया रक्तदान

61

गिरिडीह। सारथी फाउंडेशन एवं ओम वैष्णवी नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बोरो स्थित ओम वैष्णवी नर्सिंग होम परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ओम वैष्णवी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. एस. कुमार, सारथी सोसाइटी के सचिव अमित जायसवाल सहित अस्पताल का स्टाफ व सोसायटी के सदस्यों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस दौरान करीब 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

शिविर के दौरान उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा संसदीय क्षेत्र के सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद मंडल व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कृष्णा साव ने कहा कि जिले में थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को हर माह रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिविर जीवनदायिनी साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि ओम वैष्णवी नर्सिंग होम द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है। वहीं डॉ. श्रवण कुमार ने कहा कि उनका अस्पताल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, ताकि जिले में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिल सके। कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिविर में सूरज कुमार दास, डॉ. सोनू कुमार, अमित स्वर्णकार, दीपक पांडे, दीपांजलि विद्यार्थी नवोदय वेलफेयर अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, सुभाष शर्मा, ओम वैष्णवी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. अमित कुमार, डॉ. नीरज निर्मल सहित अन्य लोगो ंने रक्तदान किया। वहीं शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.