Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

185

गिरिडीह। गांवा प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रमुख नेहा कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मंडल उपस्थित थे। सुनवाई में प्रखण्ड के विभिन्न 14 विद्यालयों को शामिल किया गया था।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मंडल ने बताया कि पूर्व में सामाजिक अंकेक्षण के तहत विद्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम की गई थी, जिसमें कुछ विद्यालयों में कुछ त्रुटियां पाई गई थी। इसी को लेकर प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर निपटारा किया गया है। वहीं कुछ विद्यालयों को जुर्माना भी लगाया गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे विद्यालय जिसमे ज्यादा त्रुटियां पाई जा रही है और जिन समस्याओं की निपटारा प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में नहीं हो पाएगा उन सभी समस्याओं को जिला स्तरीय टीम को सौंप दी जाएगी। इसके बाद जिला में भी जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

मौके पर बीपीओ गंगाधर पांडे, बीआरपी विशाल कुमार, सीआरपी जनार्दन कुमार शाह, डीआरपी बैजनाथ प्रसाद वर्मा, बीआरपी मनोहर कुमार दास, विकास पांडे आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.