Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

साइबर अपराध मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य सरगना सहित पाँच साइबर अपराधी गिरफ्तार

वाट्सप पर फर्जी एपीके भेज केवाईसी अपडेट कराने के बहाने करते थे ठगी

0 11

गिरिडीह। एक बार फिर प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इस बार पुलिस ने जामताड़ा के रहने वाले साइबर अपराध के मुख्य सरगना 26 वर्षीय अफताब अंसारी को भी दबोचने में सफल रहे है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली थी कि गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत बगरा रेलवे ओवर ब्रिज के समीप बालीडीह के फुटबॉल मैदान के आसपास कुछ साइबर अपराधी फोन के माध्यम से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद उनके निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी पु०नि० रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। दल द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापामारी की गई, जिसमें कुल पाँच साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान पुलिस ने जामताड़ा के रहने वाले साइबर अपराध के मुख्य सरगना 26 वर्षीय अफताब अंसारी के अलावे देवघर जिला के बुढई के रहने वाले 24 वर्षीय परवेज अंसारी, 20 वर्षीय तबरेज अंसारी, बेगंाबाद थाना क्षेत्र के दिघरिया के रहने वाले 24 वर्षीय तफाजुल अंसारी व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुचानावाडीह के रहने वाले 21 वर्षीय नियाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये आम लोगों के वॉट्सप पर फर्जी एपीके भेजते थे और फिर वे खुद को बैंक अधिकारी बताकर बैंक ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर या एयरटेल पेमेंट बैंक के खाताधारकों को झांसे में लेकर उनका ओटीपी प्राप्त करते हैं और ठगी की रकम फर्जी खातों में मंगवाकर आपस में बाँट लेते हैं।

sawad sansar

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि उक्त सभी अभियुक्तों का संपर्क देवघर एवं जामताड़ा जिले के अन्य साइबर अपराधियों से भी है। मामले को लेकर साइबर थाना गिरिडीह कांड संख्या 38/2025 दिनांक 12.11.2025 अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.