Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के किए दवाई और उपकरणो के खरीद को डीसी ने दी मंजूरी

ब्लड बेचने के मामले में डीसी दिखे सख्त, आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

47

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई एनएचएम और अस्पताल प्रबधन समिति की ख़ास बैठक में कई निर्णय लिए गए। इस दौरान बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर शेख के साथ विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार पप्पू, रेडक्रॉस क ेचैयरमेन अरविन्द कुमार, सचिव बिवेश जालान, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. सोहेल अख्तर समेत कई अधिकारी शामिल हुए। करीब दो घंटे तक चले बैठक में कई ख़ास निर्णय लिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने ब्लड बैंक में महत्वपूर्ण उपकारणों की जरूरत सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।

बैठक के बाद पत्रकारो से बातचीत के दौरान डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि जो बैठक हुआ, वो बेहद ख़ास है. क्योंकि मरीजों को सुविधा देने के लिए ही जरूरत के अनुसार दवाई (मेडिसिन) खरीदने का निर्णय लिया गया है। कई सारे उपकरण भी ख़रीदे जाएंगे। ब्लड बैंक में खून के खरीद बिक्री के मामले में डीसी ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। कहा कि अब रिपोर्ट आ चुका है तो उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई तय हैं। बैठक के बाद डीसी ने टीवी मरीजों के बीच राशन किट का भी वितरण किया।

Comments are closed.