Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्कूल बस की चपेट में आने से सीताराम चौधरी नामक व्यक्ति की हुई मौत

237

गिरिडीह। घोड्थम्बा ओपी क्षेत्र के सहरपुरा में शनिवार दोपहर बाद करीब 2 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि धनवरियाडीह निवासी सीताराम चौधरी नामक 62 वर्षीय निमाडीह क्षेत्र से लौट रहे थे। इसी क्रम में सहरपुरा स्थित गोकुल ढाबा के पास मोड़ पर एक स्कूल बस के चपेट में आ गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें धनवार स्थित रेफरल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। घोड्थम्बा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर असप्ताल भेज दिया है।

Comments are closed.