Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शहीद महेन्द्र सिंह के 20वें शहादत दिवस को लेकर माले ने की बैठक

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बगोदर रवाना होंगे कार्यकर्ता

36

गिरिडीह। बागोदर में भाकपा माले द्वारा आयोजित जनजनायक महेन्द्र सिंह के 20वें शहादत दिवस के भव्य आयोजन को सफल बनाने को लेकर माले के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बैठक की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को न्यू पुलिस लाइन के पास कोलीमरांग में माले की एक बैठक हुई। माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा की उपस्थिति में चुन्नू अंसारी, नासिर अंसारी, सुरेश तुरी, हबीब, मंजूर, सलीम, सलाउद्दीन, गुलजार, इमईमान, मासूम, लाटो, सिराज, अन्नू, दिलशाद, साकिर, जाकिर, बसीर ,रंजन, तौफीक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने 16 जनवरी को शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस में भाग लेने के लिए बाइक रैली निकालकर बगोदर जाने का निर्णय लिया।

वहीं बैठक में उपस्थित असंगठित मजदूर संगठन के कन्हाई पाण्डेय, नवीन पांडे की अगुवाई में फैक्ट्री एरिया से काफी संख्या में बगोदर के लिए कॉमरेड रवाना होंगे। जबकि श्रीरामपुर से सनातन साहू की अगुवाई में, नौशाद और एकराम की अगुवाई में दर्जनों कॉमरेड बगोदर जायेंगे। इधर जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर व निशांत भास्कर की अगुवाई में दर्जनों महिला बगोदर कूच करेंगी, मोटर कामगार यूनियन से भी दर्जनों कार्यकर्ता बगोदर जाने की घोषणा की।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह एक क्रांतिकारी नेता थे, वे दबे कुचलो की आवाज थे। मजदूर, किसान, छात्र के लिए हमेशा हुंकार भरते थे। इस बात का सहन उस समय के सत्ता धारियों को खल गई थी। जिसके कारण ही कॉमरेड महेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई। शहीद महेंद्र सिंह ने हत्यारों के पूछे जाने के बात कि कौन है महेंद्र सिंह बड़ी शान से महेंद्र सिंह ने कहा कि मैं हूं महेंद्र सिंह, शान के साथ ऐसे क्रांतिकारी ने अपनी मौत को स्वीकार किया और वे शहीद हो गए। कहा कि लगभग दो दशक बीत जाने के बाद भी शहीद कॉमरेड जनता के अरमानों में, खेतों और खलिहानों में आज भी वे जिंदा है। भले ही वो नहीं है किंतु उनके पद चिन्हों पर आज हजारों नेतृत्व कारी चल रहे है।

Comments are closed.