Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विवाहिता का कमरे में पंखे से झूलता मिला शव, पति सहित ससुराल वाले फरार

मृतका के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

520

गिरिडीह। धनवार के परसन ओपी के कैलाढाब गांव में शनिवार की शाम 20 वर्षीय मुंद्रिका कुमारी का शव उसके ससुराल में फंदे से झूलता हुआ मिला। परसन ओपी पुलिस के पहुंचने के बाद मृतका के शव को पंखे से नीचे उतारा गया। इस दौरान पुलिस मामले को फिलहाल सुसाईड के बजाय हत्या से जोड़ कर देख रही है। इधर घटना के बाद से पति पंकज वर्मा, ससुर परमेशवर महतो, सास और ननद समेत सभी फरार बताएं जा रहे है। जिससे पुलिस का संदेह ओर बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लछुआडीह गांव निवासी अशोक महतो की बेटी मुंद्रिका देवी की शादी पिछले साल कैलाढाब निवासी पंकज वर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वालों द्वारा मृतका को प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी के कई बार शिकायत करने पर पिता ने ससुराल वालों से सुलह कर दोनों के वैवाहिक जीवन को सुरक्षित करने का प्रयास किया। लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुआ, मामले को पंचों के माध्यम से भी सुलझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद कुछ दिनों तक सब बेहतर रहा। इसी बीच शनिवार को मायके वालों को मुंद्रिका के मौत की जानकारी मिली। पिता अशोक महतो बेटी का ससुराल पहुंचे और परसन ओपी पुलिस को आवेदन देकर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ आवेदन देकर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

sawad sansar

इधर परसन ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा। फिलहाल मामला पूरी तरह से हत्या का ही दिख रहा है।

Comments are closed.